VVS Laxman has opined that Kuldeep Yadav and Yuzvendra Chahal should play in tandem for Team India in the three-match ODI series against Sri Lanka. A 20-member Indian team will play six limited-overs internationals in Sri Lanka, with the first ODI scheduled for July 13. Yadav and Chahal are among six spinners who are part of the squad. During a discussion on Star Sports, VVS Laxman cast his vote for Kuldeep Yadav and Yuzvendra Chahal to play together in the three-match ODI series.
Kuldeep Yadav और Yuzvendra Chahal. भारत के दो युवा स्पिनर. एक वक्त इन दोनों की सानी थी. भारत को दोनों ही गेंदबाज मैच जिताया करते थे. फिर दोनों अलग हो गए. मतलब कि कप्तान कोहली प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक ही स्पिनर को चुनते. या तो चहल खेलते या फिर Kuldeep Yadav. ये सिलसिला विश्वकप में इंग्लैंड के बाद वाले मैच से चल रहा है. क्योंकि एजबेस्टन में दोनों ही स्पिनरों की इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने खूब धोया था. और अगले मैच से ही कोहली ने बाहर बिठाना शुरू कर दिया. लगभग दो साल होने को है. अब भी लोगों के जहन में सवाल है कि आखिर कब कुलचा की जोड़ी एक साथ खेलेगी? इस पर कोहली तो नहीं लेकिन VVS Laxman ने बड़ी बात कही है.
#Laxman #KuldeepYadav #Chahal